मधुबाला के बाद अगर बेहद खूबसूरत अदाकारा किसी को माना गया है तो वो है ऐश्वर्या राय. विश्व सुंदरी का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या राय ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तब उन्हें शुरूआती असफलताओं का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने तो ये तक कहना शुरू कर दिया कि वो सिर्फ खूबसूरत है और उनकी एक्टिंग में दम नहीं हैं, लेकिन धीरे धीरे उन्होंने साबित किया कि वो सिर्फ खूबसूरत चेहरा नहीं बल्कि एक बेहरीन एक्ट्रेस भी हैं. आईए देखते है ऐश्वर्या की बेहतरीन अभिनय से सजी फ़िल्में.
ताल
इस फ़िल्म में एक स्मॉल टॉउन गर्ल मानसी के मशहूर डांसर बनने के सफ़र को दिखाया गया हैं. लव ट्राएंगल पर बनी इस फ़िल्म में ऐश्वर्या सोबर से लेकर ग्लैमरस दोनों अंदाज़ में दिखी.
![]() |
Image source :http://fantoosy.com/ |
हम दिल दे चुके सनम
इस फ़िल्म में ऐश्वर्या ने एक मासूम गुजराती लड़की का रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म में वो बेहद खूबसूरत लगी. इस फ़िल्म में उनका चुलबुला और संजीदा दोनों तरह का अंदाज़ दिखा. इस फ़िल्म में उनकी बेहतरीन डांसिंग स्किल देखने को मिली. इस फ़िल्म की सफलता ने उन्हें नबंर वन स्टार बना दिया.
![]() |
Image source: http://m.imdb.com/ |
धूम 2
इस फ़िल्म को ऐश्वर्या की कमबैक मूवी माना जाता हैं.कहा जाता है कि सलमान से हुए उनके विवादित ब्रेक अप का असर उनके करियर पर भी पड़ा. कई बड़ी फ़िल्में ऐश्वर्या के हाथ से निकल गई. ऐश्वर्या की कई फ़िल्म फ्लॉप रही उसके बाद उन्होंने विदेश का रूख़ किया. वहां भी उन्हें कोई ख़ास सफलता नहीं मिली.
धूम 2 ने उनके बेजान पड़े हुए करियर में जान डाल दी. इस फ़िल्म में उनके ज़ीरों फ़िगर और हॉट लुक ने काफी धूम मचाई थी.
![]() |
image source : https://amazon.com |
गुरू
धीरू भाई अबांनी के जीवन से प्रेरित फ़िल्म गुरू में ऐश ने अभिषेक बच्चन की पत्नी का रोल किया था. इस फ़िल्म में बंधे बालों और साड़ी पहने हुए नॉनग्लैमरस रूप में नज़र आई.
![]() |
Image source :.indiafm.com |
मोहब्बतें
इस फ़िल्म में ऐश्वर्या ने पंरपरा और प्यार के बीच
उलझी एक लड़की का किरदार अदा किया था.
![]() |
Image source :http://images.indianexpress.com |
रेनकोट
गिफ़्ट ऑफ द मैगी नाम की लघुकथा में ऐश्वर्या रॉय ने
एक ऐसी विवाहिता का रोल किया था, जिसका मिलना अपने पूर्व प्रेमी से हो जाता है जो अपनी खराब आर्थिक स्थिती के बावजूद उसकी मदद करना चाहती हैं. इस फ़िल्म में ऐश्वर्या काफी कम मेकअप में नज़र आई थी, एक सामान्य महिला का लुक देनें के लिए उनकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स भी दिखाए गए थे.
![]() |
Image source : http://nowrunning.com/ |
हमारा दिल आपके पास है
इस फ़िल्म में ऐश्वर्या ने एक रेप विक्टिम का रोल प्ले किया था. इस लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया.
![]() |
Image source :https:rediff-com |
देवदास
शरतचंद्र के नॉवेल देवदास पर आधारित इस फ़िल्म में ऐश्वर्या ने पारों का रोल किया था.
इस फ़िल्म को कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाया गया.
इस फ़िल्म में एक बार फिर उनकी बेहतरीन डांसिंग स्किल देखने को मिली
![]() |
Image source:rebloggy.com |
इस फ़िल्म में ऐश्वर्या ने एक राजपूत राजकुमारी का रोल प्ले किया.
जो बाद में मुगल महारानी बन जाती है. इस फ़िल्म में उनकी बॉडी लैंग्वेज और फेशियल एक्सप्रेशन ने उनके महारानी के रोल में जान डाल दी.
![]() |
Image source :Pnimg.com |
मर्सी किलिंग पर आधारित इस फ़िल्म में ऐश्वर्या ने एक नर्स का रोल प्ले किया था. हालांकि ये कुछ ख़ास नहीं चली लेकिन ये फ़िल्म उनकी बेस्ट परफार्मेंस में से एक है.
![]() |
Image source:bollywoodmantra.com |
ए दिल है मुश्किल
इस फ़िल्म में ऐश्वर्या का बोल्ड अंदाज़ देखने को मिला. इस फ़िल्म में उनका शायराना अंदाज़ सभी ने पसंद किया.
![]() |
Image source:http://pappufansclub.com/ |
ऐश्वर्या को बॉलीवुड में शुरूआती दिनों में खूबसूरत चेहरे के तौर पर देखा गया. हालांकि खूबसूरत होने के बावजूद भी उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा और उनके करियर में उतार चढ़ाव भी आए. ऐश्वर्या अपने करियर में बेहतरीन फ़िल्में देने में कामयाब रही और अपनी डासिंग और एक्टिंग टैलेंट का लोहा मनवाया.
Comments
Post a Comment