केरल की पांरपरिक सा़ड़ी कसावू ना सिर्फ ओणम बल्कि दूसरे मौकों पर भी पहनी जाती है.
इस साड़ी का इतिहास काफी पुराना है ये बौद्ध धर्म के प्रफुल्लित होने के वक्त से ही प्रचलन में है. ये हैंडलूम साड़ियां ऑफ व और गोल्डन ज़री बार्डर लिए हुए होती हैं.केरल की पांरपरिक सा़ड़ी कसावू ना सिर्फ ओणम बल्कि दूसरे मौकों पर भी पहनी जाती है. इस साड़ी का इतिहास काफी पुराना है ये बौद्ध धर्म के प्रफुल्लित होने के वक्त से ही प्रचलन में है. ये हैंडलूम साड़ियां ऑफ व्हाइट और गोल्डन ज़री बार्डर लिए हुए होती हैं.
1.श्रद्धा कपूर ने फ़िल्म "गोरी तेरे प्यार में" केरल की पारंपरिक साड़ी पहनी थी. कुंदन ज्वेलरी ने उनके लिबास में चार चांद लगा दिए थे.
Image source: Pinterest
2. फ़िल्म दंबग में सोनाक्षी सिन्हा "चोरी किया जिया" में ट्रांसपेंरेट स्टॉइल की कसावू साड़ी पहने नज़र आई.
![]() |
Image source : Behindwoods |
3.फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण ने "तितली" गीत में कसावू साड़ी पहनी थी. साथ में बालों में गज़रा लगाया और गोल्डन ज्वेलरी पहनी थी.
![]() |
Image source : Styletrendsetters.com |
4.विद्या बालान खुद केरल से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में उन्हे कसावू साड़ी से लगाव होगा ही.
![]() |
image source : Behind Woods |
5.सोनम कपूर ने फ़िल्म आएशा के एक गीत में कसावू साड़ी पहनी थी.
![]() |
Image source : Fashionawareme.com |
6.एक इंवेट के दौरान ऐश्वर्या राय ने भी कसावू साड़ी पहनी थी. जिसके बार्डर गोल्डन और लाल थे.
![]() |
Image source : Pinterest.com |
Comments
Post a Comment