पहाड़ों की चोटी पर बसा पश्चिम बंगाल का शहर दार्जलिंग नेपाल, तिब्बत, भूटान और बांग्लादेश की सीमा से लगा हुआ है.चाहे चाय के बागान हो, नदियां हो, पहाड़ हो, झील हो, या रॉक गार्डन ये प्राकृतिक नज़ारे काफी मनमोहक है. महाकाल मंदिर के अलावा यहां बौद्ध धर्म का प्रभाव देखने को मिलता है यहां कई मठ है और जापानी मंदिर भी. क्लॉक टॉवर यहां की खासियत है . कई प्राकृतिक नज़ारों की सैर कराती हुई टॉय ट्रेन भी आपको देखने को मिलेगी. ब्रिटिशकाल की ऐतिहासिक इमारतें भी यहां की खासियत हैं. दार्जलिंग बॉलीवुड का चहेता शूटिंग स्पॉट रहा है.
1.फिल्म हमराज़ का गीत "नीले गगन के तले" दार्जलिंग की खूबसूरत वादियों में शूट हुआ था.
2.कपूर खानदान का फेवरेट शूटिंग स्पॉट रहा है दार्जलिंग. फिल्म शम्मी कपूर अभिनीत फ़िल्म "चाईना टाउन", ऋषि कपूर की फिल्म "बॉबी" और उनके पिता की फ़िल्म "मेरा नाम जोकर" में उनके और सिमी ग्रेवाल के कुछ सीन दार्जलिंग में शूट किए गए. राज कपूर की फ़िल्म "बरसात" का गीत "प्यार हुआ इकरार हुआ है" ब्लैक एंड व्हाइट होते हुए भी काफी प्रभावशाली बन पड़ा है.
3.रणबीर कपूर की फ़िल्म बर्फी के गीतों "अब मैं क्या करू" की शूटिंग दार्जलिंग में हुई हैं. "बर्फी आला रे"
भी दार्जलिंग में शूट हुआ है.
4.फिल्म "जग्गा जासूस" की शूटिंग दार्जलिंग में हुई है.
5.फिल्म यारिया की शूटिंग "सेंट जोसेफ स्कूल" में हुई हैं.
6. "मैं हूं ना" फ़िल्म के भी स्कूल के सीन भी यहां फिल्माएं.
7.फिल्म आराधना का "मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू" तो आपको याद होगा ही.
इस फिल्म में ट्रेन की खिड़की से राजेश खन्ना की तरफ देखती शर्मिला टैगोर और दार्जलिंग की हसीन वादियों को आप भूल भी कैसे सकते हो भला.
8. फ़िल्म "परिणिता" में टॉय ट्रेन में फ़िल्माया गया गीत "कस्तो मज़ा है रेलई मा" दार्जलिंग के चाय बागानों और खूबसूरत पहाड़ों का दर्शन करवाता है.
1.फिल्म हमराज़ का गीत "नीले गगन के तले" दार्जलिंग की खूबसूरत वादियों में शूट हुआ था.
Image Source: Knews.com |
2.कपूर खानदान का फेवरेट शूटिंग स्पॉट रहा है दार्जलिंग. फिल्म शम्मी कपूर अभिनीत फ़िल्म "चाईना टाउन", ऋषि कपूर की फिल्म "बॉबी" और उनके पिता की फ़िल्म "मेरा नाम जोकर" में उनके और सिमी ग्रेवाल के कुछ सीन दार्जलिंग में शूट किए गए. राज कपूर की फ़िल्म "बरसात" का गीत "प्यार हुआ इकरार हुआ है" ब्लैक एंड व्हाइट होते हुए भी काफी प्रभावशाली बन पड़ा है.
Image source:Pinterest |
3.रणबीर कपूर की फ़िल्म बर्फी के गीतों "अब मैं क्या करू" की शूटिंग दार्जलिंग में हुई हैं. "बर्फी आला रे"
भी दार्जलिंग में शूट हुआ है.
Image Source: Filimibeat.com |
Image Source: livemint.com |
4.फिल्म "जग्गा जासूस" की शूटिंग दार्जलिंग में हुई है.
Image source:Jagran.com |
5.फिल्म यारिया की शूटिंग "सेंट जोसेफ स्कूल" में हुई हैं.
Image source: Pinterest |
6. "मैं हूं ना" फ़िल्म के भी स्कूल के सीन भी यहां फिल्माएं.
Image source: Filmmapia.com |
Image source: YouTube.com
7.फिल्म आराधना का "मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू" तो आपको याद होगा ही.
इस फिल्म में ट्रेन की खिड़की से राजेश खन्ना की तरफ देखती शर्मिला टैगोर और दार्जलिंग की हसीन वादियों को आप भूल भी कैसे सकते हो भला.
Image Source: Dailymotion.com |
8. फ़िल्म "परिणिता" में टॉय ट्रेन में फ़िल्माया गया गीत "कस्तो मज़ा है रेलई मा" दार्जलिंग के चाय बागानों और खूबसूरत पहाड़ों का दर्शन करवाता है.
Image source: Filmmapia.com |
Comments
Post a Comment