Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2019

ग्लैमर जगत की सामाजिक कल्याण की प्रेरणा

Image source - www.facebook.com/DeepikaPadukone बॉलीवुड अभिनेत्रियां कभी अपने स्टाइल , लुक या फ़िल्मों को लेकर चर्चा में रहती है , लेकिन अपने पॉपुलर के चेहरे के अलावा वो खूबसूरत व्यक्तित्व भी रखती हैं.   जी हां बॉलीवुड में कई हीरोइन्स है जो   कि सामाजिक उत्तरदायित्वों का बखूबी   निर्वाह कर रही है। हम अपने लेख में उन अभिनेत्रियों के विषय में चर्चा करने जा   रहे हैं , जो सोशल वर्क से जुड़ी हुई हैं। Image source- m.facebook.com/DeepikaPadukone/ दीपिका पादुकोण जब डिप्रेशन की शिकार हुई और इस समस्या से जब उन्होंने निजात पाया तब उनको अहसास हुआ कि अवसाद भी   एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाईल के जरिए दीपिका ने इस समस्या को रखा. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के मुताबिक "भारत की ९० प्रतिशत जनसंख्या   इस बात से अंजान है कि वो भावनात्मक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रही है। वहीं कुछ अन्य लोग मानसिक स्वास्थ से जुड़ी भ्रांति के वजह से मदद नहीं लेेते है।   डिप्रेशन पर अन्य बीमारियों की तरह    ध्यान देने की ज़रूरत है। भारत में इस