लोक कलाओं के मामलें में भारत की संपन्नता का कोई मुकाबला नहीं है। हस्तकला के ज़रिए पारंपरिक वस्त्र बनाए जाने की कला भारत में सदियों से ज़ारी है, इन्ही कलाओं में से एक है कलमकारी कला। इसके नाम से ही साफ़ होता है कि ये कलम से की जाने वाली कला है। ये कला आंध्रप्रदेश में विकसित हुई। वेैसे तो ये कला हाथों से होती है, लेकिन कहीं कहीं ब्लॉक और ठप्पों का उपयोग भी किया जाता है। इस कला में वेजिटेबल से बने रंगो का उपयोग किया जाता है केमिकल्स से इन्हें दूर ही रखा जाता है। इन कलाओं में मुगलकाल का प्रभाव देखने को मिलता है, साथ ही भारत की पौराणिक कथाओं की झलक भी देखने को मिलती है। भले ही ये प्राचीन कला है लेकिन आज के वक्त में भी इसका जादू कायम हैे और बॉलीवुड अदाकारा भी इससे अछूती नहीं है। हम अपने लेख के ज़रिए उन अभिनेत्रियों की चर्चा करेंगे जो लगी कलमकारी ड्रेस में बेहद सुंदर। Image source: Ragalahri.com साड़ियों से विशेष लगाव रखने वाली विद्या बालन कलमकारी साड़ियों में कई बार नज़र आई है। एक इंवेट के दौरान उन्होंने गौरांग श
Total Filmy Blog by Shilpa Ronghe