इमेज सोर्स- सिनेस्तान.कॉम
विरासत
तब्बू और अनिल कपूर की फ़िल्म विरासत 90 के दशक में ग्रामीण परिवेश पर बनीं एक बेहतरीन फ़िल्म है। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
![]() | |
image source -i.ytimg.com/vi/-8nOVRbW5PY/maxresdefault.jpg |
लगान
ब्रिटिश इंडिया के बैकड्राप पर बनीं फ़िल्म लगान में सूखे की मार झेल रहे गांववासी लगान माफी के लिए क्रिकेट मैच खेलते है। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सराही गई थी। मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है ये फ़िल्म। इस फ़िल्म की बेहतरीन कास्टिंग और म्युज़िक का भी फ़िल्म की सफलता में योगदान था।
![]() |
इमेज सोर्स-image.tmdb.org/t/p/original/6JOIUN2hKdqj9AP3ctiK6BJkcJ7.jpg |
डोर
ये नागेश कुकनूर के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में आयशा टाकिया, गुल पनाग, और गिरीश कर्नाड ने संजीदा अभिनय किया था। राजस्थान के ग्रामीण परिवेश के ईर्द गिर्द घुमती इस फ़िल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था।
image source /i.ytimg.com/vi/AbvF6bbU5Q8/maxresdefault.jpg
पीपली लाईव
यूं तो ये फ़िल्म किसानों की आत्महत्या जैसे संवेदनशील विषय पर बनीं थी, लेकिन भारतीय राजनेताओं की असंवेदनशीलता और मीडिया की लगातार टीआरपी बढ़ाने की होड़ को व्यंगात्मक ढंग से पेश किया गया था. ग्रामीण भारत के ईर्द गिर्द घुमती ये फ़िल्म दर्शकों को काफी पसंद आई।
image source impawards.com/intl/india/2010/posters/peepli_live_ver2_xlg.jpg
स्वदेस
ये फ़िल्म ब्रेन ड्रेन यानि रोज़गार के लिए भारतीयों के विदेश पलायन पर बनीं थी. इस फ़िल्म में शाहरूख़ खान ने एक नासा साइंटिस्ट का रोल प्ले किया था जो अपनी नौकरी छोड़कर अपने गांव के विकास में योगदान देने का फ़ैसला करता है. इस फ़िल्म को क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली।
पहेली- वैसे तो ये फिल्म ज्यादा सफल नहीं हुई लेकिन राजस्थान की स्थानीय संस्कृति, रहन सहन नृत्य संगीत की एक बेहतरीन झलक इसमें देखने को मिलती है।
Image source glamsham.com
वेलकम टू सज्जनपुर
इस फ़िल्म के जरिए ईमेल, एसएमएस और कई मैसेजिंग एप्स के जरिए विकास के पथ पर बढ़ रहे ग्रामीण भारत के सूचना और तकनीक के मामलें में पिछड़ती स्थिती को बताया गया है। इस फ़िल्म में एक पत्रलेखक लोगों के लिए चिट्ठियां लिखने और पढ़ने का काम करता है।
image source mrinkenti.files.wordpress.com/2008/09/still5_sajjanpur.jpg
पार्चड
"मर्द बनना छोड़ पहले इंसान बनना सीख" इस फ़िल्म का ये डायलॉग पुरूषों की महिलाओं के लिए सदियों पुरानी रूढ़िवादी मानसिकता पर प्रहार करता है।
राधिका आप्टे, सुवरीन चावला, और तनीष्ठा चटर्जी ने अभिनय किया था। ग्रामीण परिवेश पर बनीं इस फ़िल्म को कई अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में सराहा गया।
image source wallpaperdx.com/images/parched-2016-wide-hd-wallpaper.jpg
टॉयलेट एक प्रेमकथा
स्वच्छ भारत की थीम पर आधारित फ़िल्म गांवों में टॉयलेट ना होने के वजह से महिलाओं को होने वाली परेशानी के ईर्द गिर्द घुमती हैं.इस फ़िल्म ने काफी अच्छी कमाई की हैं।
image source indulgexpress.com
फिल्लोरी
पंजाब के एक गांव की कहानी है फिल्लौरी, ये फ़िल्म मांगलिक दोष से जुड़ी कुरितियों पर प्रकाश डालती हैं। इस फ़िल्म में अनुष्का ने एक भूतनी का किरदार अदा किया था लेकिन ये भूतनी डराने के बजाए हंसाने का काम करती है।
image source i2.wp.com/likelyfad.com/wp-content/uploads/2017/03/Phillauri-12313-3.jpg
दंगल
हरियाणा के गांव के एक ऐसा पिता की कहानी है दंगल, जो अपनी बेटियों को पहलवानी सीखने के लिए प्रेरित करता है और जीत की राह दिखलाते है।
image source bollywood hungama
छोटे कस्बों में जहां रोजगार के अवसर काफी सीमित होते है ऐसे में स्वरोजगार को बढ़ावा देने का संदेश दिया फिल्म सुई धागा ने।
image source: santabanta.com
12. रियल लाईफ किरदार अरुणाचलम को रील लाईफ में उतारा गया है फिल्म पेडमेन के जरिए, इस फिल्म में महिलाओं को स्वास्थ और हाइजीन के मामले में पैसों की कमी के चलते समझौता ना करना पड़े ये संदेश दिया गया है।
image source indya101.com
आयुष्मान खुराना कि फ़िल्म आर्टिकल 15 में छोटे कस्बों में फैले जातीवाद और चंबल के डैकतों पर बनीं फिल्म सोनचिरिया में ग्रामीण संस्कृति की झलक देखने को मिली है।
औघोगिक विकास के साथ गांवों से शहरों की तरफ लोगों का पलायन बढ़ा है गांवों की स्थिती भी पहले की अपेक्षा सुधरी है, लेकिन अगर शहरों से तुलना करे तो मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली पानी स्वास्थ्य, शिक्षा के मामले में महानगरों से काफी पीछे है। अब फिल्मों में भारतीय महानगरों के अलावा विदेश की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनने का चलन शुरू हो गया, ऐसे में 90 के दशक की शुरुआत से ही गांव फिल्मों में अपना अस्तित्व खोने लगे, लेकिन कुछ फ़िल्मों में ग्रामीण विकास की बात जोर शोर से उठाई गई है और कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी रही है। सच्चाई तो ये ही है कि बिना गांवों के विकास के देश तरक्की भी नहीं कर सकता है ऐसे में सिनेमाई दुनिया में गांवों से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना जरुरी है ताकि सामाजिक सुधार और विकास में वो महती भूमिका निभा सके।
Comments
Post a Comment