Skip to main content

ज़िंदगी के लिए आपका नज़रिया बदल देंगी ये फ़िल्मे

     



आज हम अपने लेख के ज़रिए उन बॉलीवुड की फ़िल्मों के बारे में बात करेंगे जो कि ज़िंदगी को बिल्कुल अलग तरह से समझने की कोशिश करती है और सोचने पर मजबूर करती है। ये फिल्में यह बात भी समझाने का प्रयास करती है कि जीना किसे कहते है।

आनंद- इस फ़िल्म का नाम ही खुशी देने वाला है। ऋषिकेश मुखर्जी जो कि हल्की फुल्की मनोरंजक और सार्थक फिल्म बनाने के लिए मशहूर है उनकी फिल्म भी आनंद भी इसी श्रेणी में आती है। इस फिल्म का नायक जो कि इस दुनिया में कुछ ही दिन का मेहमान ये जानते हुए भी शोक मनाने के बजाए हर पल को खुशी खुशी बिताना चाहता है और अपनी खुशियां औरों के साथ बांटने में यकीन करता है इस फिल्म में कई गीत है जो ज़िंदगी के संतरंगी रंगो को उभारते है, जैसे ज़िंदगी कैसी है पहेली, मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने” “कहीं दूर जब दिन ढल जाए शायद ही कोई इंसान होगा जिसने ये गीत सुने और पसंद ना किये हो।
आनंद को राजेश खन्ना की सबसे बेहतरीन फिल्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा इस फिल्म के डॉयलाग्स भी काफी मशहूर हुए जो ज़िंदगी को सही तरह से परिभाषित करते है।

बाबुमोशाय ज़िंदगी और मौत ऊपरवाले के हाथ में है जहांपनाह। उसे ना तो आप बदल सकते है ना मैं। हम सब रंगमंच की कठपुतलियां है जिनकी डोर ऊपरवाले के हाथ की उंगलियों में बंधी है। कब कौन कैसे उठेगा ये कोई नहीं बता सकता है
इस फिल्म का एक और मशहूर डॉयलॉग है-
बाबुमोशाय ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं

बावर्ची- ऋषिकेश मुखर्जी की ये फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी है जिसमें संयुक्त परिवार संस्था में होने वाले मतभेदों और घटते पारिवारिक मूल्यों पर चिंता प्रकट की है। इस फिल्म में राजेश खन्ना ने रघु नाम के एक बावर्ची का किरदार अदा किया है जो असल में ये बात छिपाए रखते है कि वो एक प्रोफेसर है वो शांति निवास में रहने वाले लोगों के बीच सचमुच शांति स्थापित कर देते है अपनी पाककला के साथ ही वार्तालाप कला से वो पूरे घर की दिल जीत लेते है अपना मिशन पूरा होने पर निकल पड़ते है वो किसी और घर में शांति लाने के लिए।
इस फिल्म के संवाद ना सिर्फ हंसाने का काम करते है बल्कि प्रेरणादायी भी है-
जिसमें इंसान की भलाई हो वो काम कभी बुरा नहीं होता है
कभी कभी बड़ी खुशियों के इंतज़ार में हम ये छोटे छोटे खुशियों के मौके गंवा देते है

डियर जिंदगी- फिल्म सदमा के गीत रीमेक ऐ ज़िंदगी, लव यू ज़िंदगी जैसे गीत काफी ज़िंदादिल है जो ज़िंदगी को ताजा हवा के झौंके की तरह पेश करते है। युवाओं में होने वाले डिप्रेशन पर प्रकाश डालती ये बॉलीवुड की पहली फ़िल्म है। रिलेशनशिप, करियर, जनरेशन गेप के कारण होने वाले तनाव जो युवा किसी से शेयर नहीं कर पाते है इन मुद्दों को हल्के फुल्के ढंग से उठाया है ताकि दर्शक बोर भी ना हो और उन्हें एक संदेश भी मिले। इस फिल्म में शाहरुख़ ने एक साईकलोजिस्ट का किरदार अदा किया है और आलिया ने कियारा नाम की एक लड़की का किरदार अदा किया है जो अपनी मन की उलझनों को सुलझाने के लिए शाहरुख़ की मदद लेती है।
गौरी शिंदे की इस फिल्म के संवाद भी सोचने पर मजबूर करते है और जिंदगी को एक अलग ही दृष्टिकोण से दिखाने का प्रयास करते है-
कभी कभी हम मुश्किल रास्ता सिर्फ इसलिए चुनते है कि हमें लगता है कि ज़रूरी चीज़े पाने के लिए हमें मुश्किल रास्ता अपनाना चाहिए, अपने आप को पनिश करना बहुत ज़रूरी समझते है, लेकिन क्यों, आसान रास्ता क्यों नहीं चुन सकते है क्या बुराई है उसमें, ख़ासकर के जब हम मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार नहीं है

जब हम अपने आप आपको अच्छी तरह समझ लेते है तो दूसरे क्या समझते है तो ये चीज़ मायने नहीं रखती, बिल्कुल भी नहीं

हम इतनी कुर्सिया देखते है, एक लेने से पहले। फिर अपना लाइफ़ पार्टनर चुनने से पहले विकल्प देखने में क्या प्रॉब्लम है

लाइफ़ एक जिगसॉ पज़ल की तरह है, कुछ मेरी तरह के लोग तुम्हें  गुम हुए टुकड़े ढूंढने और फिक्स करने में मदद करेंगे लेकिन तुम वो हो जो इसे पूरा कर सकते हो
ज़िंदगी में कोई आदत या पैटर्न बनती दिखे तो उसके बारे में अच्छी तरह से सोच लेना चाहिए जीनियस वह होता है जिसे पता हो कि इस पर कब रोक लगानी है

ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा-
ये बचपन के तीन दोस्तों की कहानी है जिसे ऋतिक रोशन फरहान अख़्तर और अभय देओल ने निभाया है। इन तीनों के अलग अलग स्वभाव और उद्देश्य है ये अपनी ज़िंदगी का मकसद ढूंढने और कमियों को दूर करने के लिए निकल पड़ते है रोड ट्रिप पर। इस फ़िल्म को टमाटर फेस्टिवल, एडवेंचर स्पोर्ट्स के ज़रिए जिंदादिल अंदाज़ में पेश करने का प्रयास किया गया है, साथ युवा मन में रिश्तों,करियर आदि को लेकर उठने वाली असुरक्षा की भावना और उससे निकलने की बात पर प्रकाश डाला गया है।
इस फिल्म के संवाद भी काफी जिंदादिल है-
इंसान का कर्तव्य होता है कोशिश करना। कामयाबी और नाकामयाबी सब उसके हाथ में है

जावेद अख्तर की ये कविता प्रेरणादायी है-
दिलो में तुम अपनी बेताबियां लेके चल रहे हो।
तो तुम ज़िंदा हो तुम।
नजर में ख़्वाबों की बिजलियां लेकर चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम।
तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो
हवा के झोंके के जैसे अंदाज़ से रहना सीखो
हर एक लम्हे से तुम मिलो खोले अपनी बाहें
हर एक पल नया समां दिखाएं
जो अपनी आंखों में हैरानियां लेके चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम
दिलो में तुम अपनी बेताबियां लेकर चल रहे हो तो ज़िंदा हो तुम

इमेज सोर्स- बिजएशियालाईव. कॉम




Comments

Popular posts from this blog

चंदेरी साड़ी से चमकती बॉलीवुड हीरोइन्स

चंदेरी मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित ऐतिहासिक महत्व रखने वाला शहर है. चंदेरी नाम की ही साड़ियां यहां करीब सात सौ साल पहले बनाना शुरू की गई थी. यूं तो चंदेरी साड़ी का इतिहास पौराणिक कथाओं से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि इन साड़ियों की परंपरा भगवान कृष्ण के भांजे शिशुपाल ने शुरू की थी. सिल्क और कॉटन के संगम से बनी इन साड़ियों पर फूल, पंछी, सिक्के, यहां तक की चेक और ब्लॉक प्रिंट भी देखने को मिलते हैं. इनकी सुनहरी बॉर्डर और पारदर्शी चमक इन्हें ख़ास पहचान देती है. हाथ से बुनी जाने वाली इन साड़ियों को बनाने वालों को उतना फायदा नहीं मिल पाता है, जितना मिलना चाहिए. इस वजह इस साड़ी कला के जारी रहने में मुश्किल नज़र आ रही है. बात बॉलीवुड की करें तो कई  हीरोइन्स ने चंदेरी साड़ी को पहनकर कई अवसरों पर शोभा बढ़ाई है. 1.करीना कपूर ने फिल्म थ्री इडियट्स के प्रमोशन के वक्त चंदेरी साड़ी पहनी थी, ताकि चंदेरी साड़ी बनाने वालो को प्रोत्साहन मिल सके. Image Source: Sareetimes.com                                        2.गणेश पूजा करते वक्त लाल रंग की चंदेरी साड़ी पहने हुए शिल्पा शेट्ट

बॉलीवुड के क्लॉसिक प्रेम त्रिकोण

चाहे बात हॉलीवुड की हो या बॉलीवुड की प्रेम कहानियां हमेशा से ही दर्शकों की प्रिय रही है। हमेशा ऐसा नहीं होता कि प्रेम कहानी नायक नायिका और खलनायक के इर्द गिर्द ही घुमती हो। कभी कभी इंसान नहीं वक्त ही खलनायक बन जाता है और आ जाता है प्रेम कहानी तीसरा कोण, जी हां आज के इस लेख में हम चर्चा करेंगे उन प्रेम त्रिकोण की जो दर्शको को पसंद आए। संगम- प्रेम त्रिकोण का किस्सा नया नहीं है ये तो बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में ही शुरू हो गया था, प्रेम त्रिकोण के तौर पर संगम को बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म में से एक माना जाता है इस फिल्म के गीत "हर दिल जो प्यार करेगा", "ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर", "प्यार प्यार ना रहा" "मेरे मन की गंगा और तेरे मन की जमुना" सुमधुर तो थे ही साथ ही लोकप्रिय भी हुए। राजकपूर, वैजयंती माला और राजेंद्र कुमार तीनों ने अपने अभिनय से इस फिल्म को सजाया था। प्यार, दोस्ती, त्याग, विवाह पर बनीं इस फिल्म अंत थोड़ा ट्रेजिक है जिसमें दो दिलो को मिलते हुए दिखाया गया है लेकिन साथ एक दोस्त की मौत  यानि दोस्ती के लिए बलिदान भी दि

निकाह के लिए बॉलीवुड हीरोइन्स लिबास

बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में है जिसमें मुस्लिम कल्चर को बड़े ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। कई फ़िल्मों में निकाह की रस्म भी दिखाई गई है। अगर आप भी भविष्य में दुल्हन बनने जा रही है तो बॉलिवुड की दुल्हन से इन्सपिरेशन ले सकती है। हमारे लेख में हम उन हीरोइन्स की चर्चा करने वाले है जिन्होंने मुस्लिम ब्राईड का रोल प्ले किया । फ़िल्म  "हीरो द लव स्टोरी ऑफ स्पाई " में प्रियंका ने "दिल में है प्यार " में मुस्लिम ब्राईड का रोल अदा किया था। जिसमें उन्होंने ऑफ व्हाईट रंग का गरारा पहना था। जिसकी चुनरी और फूल स्लीव्स के लिए ट्रांसपेरेंट कपड़े का इस्तेमाल किया गया था। गोल्डन रंग की दमकती हुई ज्वेलरी पहनाई गई थी। Image source: Pinterest.com फ़िल्म "वीर ज़ारा" के लिए यशराज फ़िल्म के पसंंदीदा फ़ैशन डिज़ायनर मनीष मल्होत्रा ने प्रिटी का ड्रेस डिजाईन किया था। फ़िल्म वीर जारा के गीत "जानम देख लो" में प्रिटी जिंटा ने सफेद रंग का कुर्ता पहना है । जिस पर गोल्डन रंग की कढ़ाई की गई है।जामुनी रंग की बार्डर वाली  चुनरी पर हरे रंग की छटा है। चुनरी पर भी गोल्ड